Tuesday, 23 September 2014

RSCIT - MS POWERPOINT 2010




Microsoft PowerPoint

1
M.S. PowerPoint एप्लिकेशन को स्टार्ट करने के लिए स्टेप है - स्टार्ट बटन -> आँल प्राेग्राम -> एम एस आँफिस -> माइक्रोसॉफ़्ट पावरपोईंट 2010  
2
.............. किसी फाइल के विवरण है जो उसे पहचानने में मदद करता है - डॉक्यूमेंट प्रोपर्टिज  
3
PowerPoint प्रेजेंटेशन किस एप्लिकेशन प्रोग्राम का एक हिस्सा है - एम एस आँफिस  
4
किसी भी विषय वस्तु का प्रेजेंटेशन देने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है - Powerpoint Presentation  
5
Powerpoint का पेज कहलाता हैस्लाइड  
6
ग्राफिक्स प्रेजेंटेशन प्रोग्राम में प्रत्येक प्रेजेंटेशन ----- में विभाजित होता हैं - स्लाइड्स  
7
----------------- एक विशेष स्लाइड हे, जो प्रेजेंटेशन की सभी स्लाइडों के लिये टाइटिल और टेक्सट के फामेंट को नियत्रित करती है – Master Slide  
8
यदि आप चाहते हैं कि कोई लोगो प्रत्येक स्लाइड में समान स्थिति में स्वत: जाय, इस हेतु आप उस लोगो को इन्सर्ट करेगे- स्लाइड मास्टर पर
9
हाल में उपयोग किए गए प्रेजेंटेशन को खोलने के लिए File Tab पर क्लिक करके किस आँप्शन के अन्तर्गत प्रदर्शित सूची में प्रेजेंटेशन पर क्लिक करते हैं – Reset Document  
10
Normal View में एक Presentation Window में कितने Pane होते है - 3  
11
------- एक आइकॉन प्रदर्शित करता है जिसमें सामान्य रूप से उपयोग होने वाले कमांड जैसे सेव, अंडु, ओर रिडू रहते हैं - क्विक एक्सेस टूलबार  
12
पुर्व निर्धारित फोटं कलर गाफिक प्रभाव का चयन कर नवीन प्रस्तुतीकरण के सजन में आपकी मदद कौन करता है -डिजायन टेम्पलेट  
13
पॉवर पॉवट प्रस्तुतीकरण को अतिशीघ्र बनाने हेतु प्रयोग में लाया जाता है- Auto content wizard  
14
M.S. PowerPoint की प्रथम स्लाइड किस नाम से जाना जाता है - टाइटल स्लाइड  
15
M.S. PowerPoint द्वारा प्रदान किये गये टेम्पलेटस का उपयोग करके आप तैयार कर सकते हैं - नए प्रेजेन्टेशन  
16
किसी प्रस्तुतीकरण के किसी स्लाइड में विशेष प्रभाव को लाना कहलाता है - कस्टम एनिमेंशन्  
17
कौन से खंड स्लाइड लेआउट में विद्यमान है - टाइटलस, लिस्ट्स, चार्टस, पिक्चर, मिडिया  
18
----- टेब में बेसिक फारमेटिंग टूल्स होते हैं - होम
19
Slide Layout Command किस Tab के अन्तर्गत आता है - होम  
20
टैब में किसी आब्जेक्ट के बेसिक सेट होते है जिसे स्लाइड में इंसर्ट कर सकते हैं - इंसर्ट  
21
''-------'' उपयोग के लिए लिए तैयार पिक्चर प्रदान करता हैं - क्लिपआर्ट  
22
एक आकर्षक प्रेजेंटेशन को तैयार करने के लिए इंसर्ट Tab के इल्युस्ट्रेशन में किस आँप्शन का उपयोग करते है - स्मार्टआर्ट  
23
-------- वर्तमान डाक्यूमेंट के स्थान से अन्य डाक्यूमेंट या वेबसाइट के बीच होने वाला सम्पर्क हैं - हाइपरलिंक  
24
यदि आप अपने फोटो एल्बम को निरंतरता के साथ देखना चाहते हैं तो आप प्रयोग करेंगे- निरंतर लूपिंग  
25
एक नवीन प्रस्तुतीकरण बनाया जा सकता है - ब्लैक प्रस्तुतीकरण से , डिजायान टेम्पलेट से , विघमान प्रस्तुतीकरण से  
26
एक सिंगल मीडिया फाइल जिसमें आर्ट, साउंड, एनीमेशन या मूवीज शामिल होती है कहलाती है - क्लिप  
27
PowerPoint में ''बिल्ड इफेक्ट'' स्लाइड क्या होता हैकन्टेन्ट एनीमेशन  
28
एडिट के दौरान ''आउटलाइन'' टैब में ---------- के लिए टूल्स होते हैं - स्लाइड डिजाइन
29
एडिट के दौरान ''आउटलाइन'' टैब में ---------- के लिए टूल्स होते हैं - स्लाइड डिजाइन  
30
स्लाइड शो व्यू में पिछली स्लाइड पर जाने के लिए कौनसा बटन दबाया जाता है - पेज अप बटन  
31
यदि आप अपने किसी प्रेसेंटेशन के समस्त स्लाईड में समान प्रभाव देखना चाहते है, तो आप प्रयोग करेंगे- Design Template Option  
32
एनिमेशन हैस्थिर चित्रों को गति देना  
33
एक स्लाइड के जाने दूसरी स्लाइड के आने में गति प्रभाव को लेने हेतु आप किस फीचर का प्रयोग करते है- Slide Transition  
34
PowerPoint में स्पैलिंग चैक के लिए कौन सी शार्टकट की का प्रयोग किया जाता है – F7  
35
किस प्रकार के व्यू में स्लाइड की छोटी तस्वीरें नजर आती हैं – Slide Sorter View  
36
वर्तमान स्लाइड को स्लाइड शो के रूप में प्रयुक्त करने Shortcut Key की क्या है – Shift+F5  
37
''स्लाइड शो व्यू'' आँप्शन का उपयोग किया जाता हैसभी स्लाइड्स को प्रदर्शित करने के लिए  
38
“---------------” वास्तविक स्लाइड शो प्रेजेंटेशन की तरह सम्पूर्ण कम्प्यूटर स्क्रीन पर नजर आता हैं - स्लाइड शो व्यू
39
.............. मुख्य एडिटिंग व्यू हैं - नॉर्मल व्यू  
40
M.S. PowerPoint में अधिकतम Zoom कितना प्रतिशत हो सकता है . 400%  
41
किसी Master Slide का Element हैं – Back, Ground, Logo, Font  
42
............ एक विशेष स्लाइड है, जो प्रेजेंटेशन की सभी स्लाइडों के लिए टाइटल और टेक्सट के फॉरमेट स्वरूप को नियंत्रित करती हैं - मास्टर  
43
स्लाइड शो को कैसे चलाना है, इसको कंट्रोल करने वाले टूल किस टैब में होते हैं - स्लाइड शो  
44
PowerPoint को हम देख सकते हैं – Color, Grayscale, Black and White  
45
Microsoft PowerPoint 2010 में आपकी फाइल ............... एक्सटेंशन के साथ स्टोर होती है – “.pptx”  
46
MS PowerPoint Presentation में कौनसा format नहीं जोड़ा जा सकता है- “.html”  
47
जब आप किसी नए पॉवरप्वॉइंट प्रजेंटेशन को सेव करते है, तो बाई डिफॉल्ट नाम क्या आता है – Presentation1.pptx  
48
Presentation Slide के Text की Maximum Size (Length) होती है .96
49
कौन सी key दबाने पर Slide Show समाप्त हो जाता है – Esc Key  

No comments:

Post a Comment