Tuesday, 23 September 2014

RSCIT - WINDOWS OPERATING SYSTEM





Windows operating system

1
सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उदधेश्य  डेटा को किसमें परिवर्तित करना है -Information (सूचना)
2
जी यू आई(GUI) का संक्षिप्त रूप है - ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
3
सॉफ्टवेयर को .............................. भी कहते हैं - प्रोग्राम्स
4
इनमें से कौन से केरेक्टर का प्रयोग फोल्डर/फाइल नामित करते समय नहीं किया जाता है- टाइपिंग केरेक्टर्स (A से B) एवं न्यूमेरिक केरेक्टर्स (0 से 9) के अलावा किसी भी केरेक्टर का प्रयोग फोल्डर/फाइल नामित करते समय नहीं किया जाता है
5
किस तरह के सॉफ्टवेयर की संरचना आपके काम को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए की गई है जिसका उपयोग व्यवसायों में विस्तृत रूप से किया जाता है - बेसिक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
6
किस यूटिलिटी द्वारा हार्डडिस्क की अनावश्यक फाइलों को पहचाना जाता है और यूजर द्वारा निर्देा देने पर उनको मिटाया जाता है - डिस्क क्लीन अप
7
वर्ड प्रोसेसिंग, इलैक्ट्रोनिक स्प्रेडशीट, डाटाबेस और ग्राफिक्स प्रोग्राम किस प्रकार के सॉफ्टवेयर हैं - एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
8
'लिनक्स' मूल रूप से विकसित किया गया- लिनस टोर्वाल् के द्वारा (Linus Torvalds)
9
वह व्यक्ति जो कम्प्यूटर पर कार्य करने के साथ ही उसका मेनेजमेंट भी करता है -Humanware 
10
........... में क्रम वार निर्देश दिये होते हैं जो कम्प्यूटर को काम करने का तरीका बताते हैं - प्रोग्राम्स 
11
सभी विंडोज़ में ............... होता है जो विंडोज के शीर्ष पर स्थित होता है प्रोग्राम के प्रदर्शित(डिस्प्ले) करता है-Title Bar
12
कम्प्यूटर में किसी प्रोग्राम को हटाने के लिए किस option  का उपयोग करते है -एड रिमूव प्रोग्राम 
13
विन जिप, विन रार, पी के जिप प्रोग्राम किस प्रकार की फाइलों को सर्पोट करती है - compress file
14
............ एक बैकग्राउण्ड सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से कम्प्यूटर अपने आंतरिक संसाधनों को व्यवस्थित करता है - सिस्टम सॉफ्टवेयर
15
कम्प्यूटर में किसी प्रोग्राम या फाइलों को खराब करने का काम करता है - वायरस
16
कौन-सा एक माइक्रोसॉफ्ट उेस्कटॉप आँपरेटिंग प्रणाली नही है - विंडोज 97
17
WIndows vista,Window 7,Windows XP, Linus,Unix के उदहारण हैं - विंडोज 97
18
किसी कंप्यूटर प्रणाली में हार्डवेयर और यूजर प्रोग्राम के मध्य .......... नाम के एक परत होता है- Operating System
19
एक सिंगल डेस्कटॉप या नोटबुक कम्प्यूटर को कंट्रोल करता है- स्टैड-अलोन आँपरेटिंग सिस्टमध्डेस्कटॉप आँपरेटिंग सिस्टम
20
किसी Operating System  को हैडहेन्ड कम्प्यूटरो तथा सबसे छोटी डिवाइस जैसे पी.डी.. तथा कुछ स्मार्ट फोन के लिए प्रयोग किये जाते है- एम्बेडिड आँपरेटिंग सिस्टम
21
मैकिनटोश आँपरेटिंग सिस्टम .............. कंपनी का प्रोप्राइटरी उत्पाद है- एप्पल
22
प्रोपराईटर आधारित आँपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है- इंटरनेट एक्सप्लोरर
23
............ ग्राफिकल आँब्जेक्टस होते है, जिनका इस्तेमाल अक्सर उपयोग की जाने वाली एप्लिकेशन को प्रदर्शित करने और ओपन करने के लिए होता है -Icon 
24
......... को डेटा ओर प्रोग्रामों को स्टोर करने में प्रयोग किया जाता है - फोल्डर
25
एक मानक कुंजी पटल पर कौन-सी कुंजी स्टार्ट मेनू के प्रदर्शन हेतु प्रयोग में लाई जाती है -स्टार्ट कुंजी (Start Button)
26
----- प्रोग्राम, आपके कम्प्यूटर सिस्टम को वायरस या अन्य हानिकारक प्रोग्रामों से बचाते हैं - एन्टीवायरस
27
आँपरेटिंग सिस्टम मे एक ही समय में एक से अधिक एप्लिकेशनों को चलाने की क्षमता को कहते है -मल्टीटास्किंग
28
----- एक युटिलिटी प्रोग्राम है, जो अनावश्यक फ्रैग्मेन्टो को ढूढकर उन्हें हटाता है और आँपरेशनों को सीमित करने के लिए फाइलों और अनुपयुक्त डिस्क-स्पेस को फिर से व्यवस्थित करता है - डिस्क डीफ्रैग्मेंटर
29
कौन से प्रोग्राम फाइलों की प्रतियां बनाते हैं, जिन्हें मूल फाइलों के खो जाने या खराब हो जाने की स्थिति में प्रयोग में लाया जा सकता है - बैकअप
30
सख्या 3 हेतु ASCII code क्या है - 00110011
31
इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को एंड यूजर सॉफ्टवेर के नाम से भी जाना जाता है - एप्लिकेशन सॉटवेयर
32
कौनसा आँपरेटिंग -सिस्टम ग्राफिक्स यूजर इंटरफेस नहीं होता है - एम एस डॉस
33
----- यूजर इंटरफेस को उपलब्ध कराता है, कम्प्यूटर संसाधनों का नियंत्रण करता है और प्रोग्रोम को चलाता है - Oprating  System
34
आँपरेटिंग सिस्टम के कार्य हैं - मैमोरी मैनेजमेंट,प्रक्रिया मैनेजमेंट, फाइल मैनेजमेंट
35
----- प्राेग्रामों की सूची को प्रदर्शित करता है जो सूचना पाने, हार्डवेयर से सेविंग को बदलने, संचित सूचना को ढू¡ढकर, आँन लाइन मदद पाने या कम्प्यूटर को शर्ट डाउन करने का प्रयोग कर सकते है - स्टार्ट बटन
36
यूटिलिटी प्रोग्राम को ............प्रोग्राम भी कहा जाता हैं - सर्विस
37
processor  को व्यस्त करने वाले प्रोग्राम को पहचानने वाली यूटिलिटी का नाम है? Task Manager
38
TFT का विस्तारित रूप क्या हैं - थिन फिल्म ट्रांजिस्टार
39
विण्डोज़ 7 के बाद माइक्रोसॉफ़्ट ने कौनसा आँपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया - विण्डोज़ 8  
40
सूचना को डिस्प्ले करने तथा प्रोग्राम को रन करने के लिए रेक्टेग्यूलर एरिया - विन्डोज  
41
आर. आई. एस. सी. का मतलब हैं - रेडयूज्ड इन्सट्रक्शन सेट कम्प्यूटर  
42
सी. आई. एस. सी. का मतलब होता हैंकोम्पलेक्श इन्सट्रक्शन सेट कम्प्यूटर  
43
------ डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हार्ड डिस्क के निष्पादन में सुधार करता है - डिस्क केचिंग
44
Shell किसकी विशेषता है – Linux Operating system  
45
कम्प्यूटर पर सिस्टम डेट टाइम कहाँ पर डिस्प्ले होती है - टास्क बार के दांये तरफ  
46
विन्डोज 7 में फोल्डर सिस्टम को दूसरे किस नाम से जाना जाता हैडायरेक्ट्री सिस्टम  
47
विंडोज के उपयोग को जानने और कठिन सूचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यों के लिए ------- पर क्लिक करते है - हेल्प & सपोर्ट  
48
पेंट ब्रश की फाइल का डिफॉल्ट एक्सटेन्शन नेम क्या है? “.bmp”  
49
बिटमैप इमेजेज जिनको ............... के रूप में भी जाना जाता है- रास्टर इमेजेज  
50
एमएस पैंट एप्लिकेशन में वक्रिय रेखा को ड्रा करने के लिए, हम किस आइकन पर क्लिक करते है - कर्व  
51
...............प्रिंट किये जाने वाले कैरेक्टर की ऊंचाई और चौडाई को प्रदर्शित करता है - फॉन्ट साइज  
52
मिनीमाइज, मेक्सीमाइज क्लोज बटन किस बार पर उपलब्ध होते है - टायटल बार  
53
------- का उपयोग बडे और जटिल टैक्सट डाक्यूमेंट को तैयार करने और फॉरमेट करने के लिए किया जा सकता हैं - वर्डपेड
54
------- एक मूल टैक्स्ट एडिटर है जिसके उपयोग से आप साधारण डाक्यूमेंट तैयार कर सकते है - नोटपेड  
55
Ctrl+Alt+Del का इस्तेमाल करते है - फक्शन को बाधित करने अथवा उसे बाधित करने हेतु सुविधाजनक बनाता है  
56
विंडोज में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु हम इस्तेमाल करते है – Shift+Del  
57
PC मे संचार संभव करने हेतु जोड़ने तारो को ................. कहा जाता है - बस लाईन  
58
-------- एक कंटेनर जैसा है जिसमें आप फाइलों को स्टोर कर सकते हैंफोल्डर  
59
हेरारकी में आइटम के स्तर में बदलाव के लिये आप.................... उपयोग कर सकते है - टैब  
60
विंडोज इंटरफेस किस तरह का आँपरेटिंग सिस्टम है - ग्राफिकल यूजर इंटरफेस  
61
किसी भी फाइल नाम के कितने भाग होते हैं - दो भाग फाइल नाम (File Name) और विस्तारित नाम (Extension Name)  
62
किसी फाइल पर तुरन्त पहुचने के लिए आप उसकी लोकेना काार्टाकट आइकन कहा¡ तैयार करते है - डेस्कटॉप पर  
63
विंडोज साइडबार में मिनी प्रोग्राम होते हैं, उन्हें क्या कहते हैंगैजेट्स
64
नोटपेड पर बनने वाली फाइल का एक्सटेंशन नाम क्या है - “.txt”  
65
विंडोज -7 में सर्च कितने प्रकार के होते हैं -दो (Regular Search, Index Search)  
66
बूट होने के बाद जब आपका कम्प्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्थान को आप देखते हैं वह हैडेस्कटॉप  
67
एक सिंगल प्रोग्राम है जो एक वर्ड प्रोसेसर, स्पेडशीट डेटाबेस मैनेजर,की सुविधाए उपलब्ध कराता है - इटीग्रेटेड पैकेज  
68
विंडोज 7 में किसी एप्लिकेश सॉफ्टवेयर में क्लिपबोर्ड ग्रुप मे कौन कौन से आँपशन होते है - कट कॉपी पेस्ट और फॉरैमेट पेन्टर  
69
Application program का संग्रह कहलाता है – Software suite  
70
कम्प्यूटर का सबसे मूलभूत प्रोग्राम है - आँपरेटिंग प्रोग्राम  
71
टाइप करते समय, जब मार्जिन के दाहिने छोर पर पहुंच जाते है तो टेक्सट स्वत: ही अगली लाइन में टाइप होने लगता है। इस फीचर को क्या कहा जाता है – Word Warp  
72
Multiuser Operating system है – Unix  
73
पैंट में किस टुल्स का उपयोग टैक्स्ट जोड़ने के लिए किया जाता है - टैक्स्ट टूल
74
------ वे प्रोग्राम होते हे जो कम्पयूटर संसाधन को संयोजन करते है युजर अैर कम्पयूटर के मध्य मध्यस्था करते हैं – Operating System (System Software)  
75
विंडोज-7 में ------ के प्रोग्राम उसी में रहते हैं और स्टार्ट पर क्लिक करने पर हमेशा काम के लिए तैयार रहते हैं -पिन्ड आइटम लिस्ट  
76
विंडोज-7 में पावर सेविंग अवस्था हैस्लीप  
77
जब अप विंडोज -7 कम्प्युटर बंद करते है, तो कौन-कौन से विकल्प आते हैं – Log Off,Hibernte, Sleep, Restart, Lock, Swich User  
78
जब आप विंडोज-7 कम्प्युटर बंद करते है, तो कौन-सा विकल्प नही आता हैं – Stand By  
79
AERO किसका संक्षिप्त रूप है - आँथेनटिक एनजोटिक रिफ़्लेक्टिव और ओपन  
80
स्क्रीन के नीचे एक लम्बा और पतला बार देखते हैं जिसे -------- कहा जाता है - टास्कबार  
81
चयनित साइटो के एक्सेस को रोकने के लिये प्रयुक्त किया जाता है - फिल्टर्स  
82
............... एक विशेष प्रोग्राम है जो एक विशेष इनपुट ओर आउटपुट डिवाइस को कम्प्युटर सिस्टम में संचार के लिये प्रेरित करते है - डिवाइस डाइवर  
83
विण्डोज 7 में सर्चिंग की शॉर्टकट की फंक्शन KEYS कौनसी होती है – F3
84
स्क्रीन पर ---------- एक आयताकार भाग है जिस पर सूचना और अन्य प्रोग्राम प्रदर्शित किये जाते हैं - विंडो  
85
विन्डोज 7 की विशेषता है जिसमें एक साथ कई प्रोग्राम पर कार्य किया जा सकता है। वह क्षमता कहलाती है - मल्टीटॉस्किंग  
86
Delete की गई फाइलों को वापस लाने के लिए कौन से प्रोग्राम में खोलेंगे - रिसाइकल बिन  
87
डेक्सटॉप पर दिखाई देने वाला ऐरो प्वांइटर किस डिवाइस के द्वारा कंट्रोल होता है - माउस  
88
------ एक बेसिक टेक्स्ट एडिटिंग प्रोग्राम है और सामान्य रूप से इसका उपयोग टेक्सट फाइल देखने और एडिट करने के लिए होता है – Notepad  
89
Windows 7 इनमें से किस File Format को Support करता है – NTFS  
90
विन्डोज-7 आपरेटिंगसिस्टम किस को manage करता है – Memory, Processor, I/O Devices  
91
बूट होने के बाद जब आपका कम्प्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्थान को आप देखते हैं वह कहलाता है – Desktop  
92
Windows 7 में calendar, weather तथा slide show option निम्न में उपस्थित होते हैं – Desktop gadgets  
93
Windows 7 में taskbar को Automatic छिपाने के लिए किस Option का Use करते हैं – Auto hide the taskbar
94
Windows 7 को manages करने के लिए किस tool का use करते हैं – Control panel  
95
———— आपको Simple ग्राफिक्स बनाने और संपादित करने की अनुमति देता है कि विण्डोज 7 के साथ उपलब्ध एक लोकप्रिय कार्यक्रम है – Paint  
96
Windows 7 में स्टार्ट बटन को लॉन्च करने के लिए कौन सी Key Press करते हैं – Windows Key  
97
आँपरेटिंग सिस्टम को कम्प्यूटर की मेमोरी में लोड करने की process को कहा जाता है – Booting  
98
विण्डोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर कौनसी shortcut key का use करते हैं – Alt+F4  
99
जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर को दिये जाते हैं और उसका प्रोसेस एक एक करके होता है तो उसे कहा जाता है – Batch Processing mode  
100
Windows 7 में function key F5 का क्या कार्य हैं – Refresh  
101
जरूरी फाइलों को गलती से या जानबूझकर डिलीट होने से बचाने के लिये ............. करना अच्छा रास्ता हैं – Hidden  
102
कौन-सी कीज वर्तमान में चल रही एप्लिकेशन्स के मध्य चयन करने के लिए दबाई जाती हैं – Alt+Tab  

No comments:

Post a Comment