Tuesday, 23 September 2014

RSCIT - MS WORD 2010



Microsoft Word

1
MS Word किस Company के द्वारा बनाया गया हैं - Microsoft  


2
एम एस वर्ड 2010 में टेक्स्ट सलेक्ट करने पर स्वत: प्रदर्शित होता है - मिनी टूलबार  


3
किस आँपशन में फाइल को खोलने, सेव करने एवं बंद करने के लिए कमांड होती है - आँफिस बटन / फाइल मेन्यू  


4
डाक्यूमेंट को डिजाइन करने के लिए ------------- विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते हैंमाइक्रोसॉफ़्ट वर्ड  


5
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड 2010 में किस नाम का रबिन टेब प्रदर्शित नहीं होता हैं - टूल्स  


6
किसी भी डॉक्युमेंट को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने के लिए किस ऑप्शन का यूज करते हैंइनक्र्प्ट डॉक्यूमेंट  


7
इस प्रकार की फाइले वर्ड प्रासेसर द्वारा बनाई जाती है . डाकयूमेंट  


8
आवश्यकतानुसार वर्डआर्ट को मोडीफाई करने के लिए किस टैब का उपयोग करते हैं - फारमेट टैब  


9
वर्ड में एक फाइल ----------- कहलाती हैं - डॉक्यूमेंट


10
MS Word 2010 में font size .................... में मापा जाता हैं – Point  


11
फैक्स, अध्वनित या व्यावसायिक लेटर जैसे आम कार्यो के लिए एक पहले से डिजाइन किया हुआ डाक्यूमेंट हैटैम्पलेट  


12
MS ऑफिस के version हैं – Office 97,2000,2003,2007,2010,2013,OfficeXP  


13
वर्ड 2010 में सम्मिलित स्टैण्डर्ड टेम्पलेट्स का उपयोग करने के लिए ''न्यू डाक्यूमेंट'' विंडो में टेम्पलेट्स नेम पर क्लिक करके आप किस तरह का डाक्यूमेंट तैयार कर सकते है - नया डाक्यूमेंट  


14
कौनसा एप्लिकेशन आपको पर्सनल लेटर, फॉर्म लेटर, ब्राशर, फैक्स और व्यवसायिक मैन्यूअल जैसे विभिन्न प्रकार के लिखित डॉक्युमेंट तैयार करने में मदद करता है - वर्ड प्रोसेसर  


15
कौन-सी फाइल MS Word को शुरू करता है – Winword.EXE  


16
---------- और ---------- लोकपिय वर्ड प्रोग्राम हैंमाइक्रोसॉफ़्ट वर्ड और वर्डपैड  


17
Page Margine के प्रकार है – Left, Right, Top, Bottom  


18
इनका उपयोग करके हम टैक्स्ट को मूव कर सकते हैं - कीबोर्ड एवं माउस  


19
Single level की तुलना में किस आँप्शन के द्वारा Items को विभिन्न levels में दिखा सकते हैं – Multilevel list


20
MS Word 2010 में कौन से Tab पर Click करने पर Open Command आती हैं – File Tab  


21
MS Word में वेब लेआउट का क्या तात्पर्य है - डॉक्यूमेंट को वेब पेज के रूप में देखना  


22
अपने टैक्स्ट को इंडेंट देने के लिए आप किस टैब पर क्लिक कर ''पैराग्राफ'' ग्रुप में ''डिक्रीज इंडेंट'' ओर ''इंक्रीज'' का उपयोग कर सकते है – Home Tab  


23
Text के सामने गोला, स्टार आदि चिन्ह बने होते है, उन्हें ................. कहते हैं – Bullet  


24
Arial एक प्रकार का है - फॉण्ट शैली  


25
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड 2007 में फौमेंटिंग टूलबार के फोंट साइज़ का सबसे छोटा सबसे बड़ा फॉन्ट साइज़ उपलब्ध होता है- 8 72  


26
वर्णित नए टेक्स्ट के द्वारा पाए गए सभी टेक्सट को रिप्लेस करने के लिए आप किस बटन पर क्लिक कर सकते है -रिप्लेस आँल  


27
कौनसा Alignment Mode दस्तावेज को दोनों और से Align कर देता है – Justify  


28
एम एस वर्ड में किस आँप्शन के द्वारा डाक्यूमेंट को आँटोमेटिक रूप से फॉरमेट कर सकते है - स्टाइल आँप्शन  


29
जब कोई यूजर ........................ पर माउस ले जाता है तो वह Hand के आकार का हो जाता हैहाइपरलिंक


30
............. पैराग्राफ का प्रथम अक्षर होता है जो बहुत बड़ा होता है और कई लाईनों तक फैला होता हैड्रॉप कैप्स  


31
डॉक्यूमेंट में चिन्हित की हुई निश्चित लोकेशन पर पहुंचने के लिए किस का उपयोग किया जाता है - बुकमार्क  


32
Document में Bitmap File को Insert करने के लिए किस Option का Use किया जाता है – Object  


33
Symbol इन्सर्ट कराने के लिए किस टेब का Use किया जाता है – Insert Tab  


34
जो टेक्स्ट हर पेज के बॉटम में प्रिंट होता है - फुटर  


35
एम एस वर्ड मे लाइन नंम्बर आँप्शन किस टैब में उपलब्ध होता है - पेज लेआउट  


36
किसी डॉक्युमेंट में पिक्चर के किसी भाग को काटने के लिए विकल्प होता हैक्रॉप  


37
एम एस वर्ड 2010 में वाटरमार्क का उपयोग होता है - किसी पेज के विषय वस्तू के बारे में बताता है  


38
किस टैब में मार्जिन ओरिएंटेशन ओर स्पेसिंग प्रोपेर्टीज़ शामिल होती हैं - पेज लेआउट  


39
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में गटर की स्थिति को निम्न रूप में व्यवस्थित किया जा सकता है? बाएं और ऊपर


40
एक बार Tab दबाने पर Cursor आगे आता है – 0.5”  


41
MS Word 2010 में Paragraph Group Home Tab के अलावा किस में Tab उपस्थित रहता है - पेज लेआउट  


42
एम एस वर्ड 2010 में वाटरमार्क का आँपशन किस टैब में मोजूद होता है - पेज लेआउट  


43
.................. एक विषय सूची है जो डॉक्यूमेंट में अपने संबन्धित रेफ्रेंस पेज के साथ उपस्थित होता है - टेबल आँफ कन्टेन्ट  


44
फुटनोट्स एण्डनोट्स किस टैब में उपलब्ध होते है – References Tab  


45
यदि किसी Text में Grammatically Error हो तो उस Text के नीचे किस color की लाइन दिखती है – Green  


46
आप एम एस वर्ड में किस आँप्शन के द्वारा अपने डॉक्यूमेंट को अलग अलग एड्रैस पर प्रिंट करवा सकते है - मेल मर्ज  


47
एम एस वर्ड में लिफाफा तैयार करने लिए आप किस टैब को खोलेगें – Mailing Tab  


48
एम एस वर्ड 2010 में स्पेल चैक, थिसॉरस, ओर ट्रेक चेंज किस टैब में होते है – Review Tab  


49
MS Word में Translate Option किस Tab में उपलब्ध होता है – Review Tab


50
डॉक्यूमेंट को स्वत: सही करने के लिए, हम किस आँप्शन का उपयोग करते हैं - आँटो करेक्ट फिचर  


51
.................. समानार्थक शब्दो की शब्दकोश है जिसका उपयोग समानार्थक शब्दों को खोजने के लिए कर सकते हैथिसॉरस  


52
डॉक्यूमेंट में मौजूद ग्रामर, स्पेलिंग, इत्यादि की गलतियां स्वत: ठीक हो जाने के लिए किस फिचर का उपयोग कर सकते हैं - आँटो करेक्ट फीचर  


53
MS Word 2010 में दो Files के बीच में तुलना करने के लिए किस Option ka Use किया जाता हैं – Compare  


54
View Menu मे Split option का क्या कार्य है - एक विण्डो को दो भागों में बाटना  


55
MS Word 2010 Default view होता है – Print Layout  


56
MS Office में minimum तथा maximum zoom size कितनी होती हैं – 10 से 500  


57
कई क्रमिक (Sequential) commands के स्थान पर एक ही Shortcut Key को निर्धारित करना कहलाता है – Macro  


58
Ctrl+P का इस्तेमाल किया जाता हैं - डॉक्यूमेंट को print करने के लिए  


59
जब होम टैब पर, फोर्मेटिंग पेंटर आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो आपका माउस पॉइंटर किस के आकार का हो जाता हैं - पेंट ब्रश 


60
फॉर्मेट पेंटर का प्रयोग होता हैं -किसी एक टेक्स्ट की फोर्मेटिंग को कॉपी करके किसी दूसरे टेक्स्ट पर प्रयुक्त करना


61
एम एस वर्ड में टेक्स्ट डेटा या नंबर को किस option के द्वारा आरोही या अवरोही क्रम में जमाना कहलाता हैं - सॉर्ट


62
एक टेक्स्ट को स्ट्रीकथ्रू करने का तात्पर्य हैं - चयनित टेक्स्ट के मध्य भाग में एक रेखा खीचना


63
यदि आप चाहते हैं कि डॉक्यूमेंट में तारीख अपने आप अपडेट हो जाए तो आप किस option को चैकमार्क करेगे - अपडेट ऑटोमेटिकल


64
................. एक रिफ्रेंस हैं जो डॉक्यूमेंट के एक भाग की सूचना को दूसरे भाग में दिखाता हैं - क्रोस-रिफ्रेंस


65
किस option के जरिये आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाईट से जोड़ते हैं -हाइपरलिंक  


66
MS Word 2010 में टेक्स्ट को Table में Convert करने के लिए किस option का use होता हैं -Convert Text to Table


67
MS word 2010 में पृष्ट प्रथक करने के लिये शार्टकट कीज क्या हैं - Ctrl+Return


68
हाइपरलिंक को रिमूव करने के लिए टेक्स्ट के ऊपर राईट क्लिक करके, किस option का use होता हैं-रिमूव हाइपरलिंक


69
अंतिम परिवर्तन को किसके द्वारा नियंत्रित किया जा सकता हैं - Undo


70
MS word में पूरे टेक्स्ट को select करने के लिए कौनसी key का use किया जाता हैं - Ctrl+A


71
एम एस वर्ड 2010 में फाइल को सेव एज करने की फंक्शन की कौनसी होती हैं- F12


72
Spelling Check करने की Shortcut Key है - F7


73
Subscript का उदाहरण है -X2


74
हाइपरलिंक insert करवाने की shortcut key क्या है – Ctrl+K  


75
बायीं तरफ से किसी अकेले करेक्टर को मिटाने के लिए आप किस बटन को प्रेस कर सकते हैं - बेकस्पेस


76
MS Word में किस Shortcut Key का उपयोग फॉन्ट Size को बढ़ाने के लिये किया जाता है- Ctrl+Shift+>  


77
Bold, Center Align तथा Print की क्रमशः Shortcut Key है – Ctrl+B, Ctrl+E, Ctrl+P  


78
MS Word 2010 में किसी भी Document का अधिकतम आकार कितना हो सकता हैं . 32 GB  


79
Open Dialog Box को Open करने की Shortcut Key हैं – F12  


80
किसी चयनित टेक्स्ट के आकार को प्रत्येक बार 01 बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं- Ctrl+]  


81
किन Key का प्रयोग वर्ड प्रोसेसर में टेक्स्ट को सबस्क्रिप्ट करने के लिए किया जाता है- Ctrl + =

No comments:

Post a Comment